रुडकी, अप्रैल 29 -- नौकरी के नाम पर एक युवक से 12 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने सिविल लाइन कोतवाली में अज्ञात ठग के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव ढंढेडी निवासी हर्ष ने पुलिस को मंगलवार को एक तहरीर दी। पुलिस को बताया कि दो दिन पहले किसी ने उसे फोन किया। फोन करने वाले ने चाय पैकिंग का काम करने का लालच लेते हुए पैसा कमाने की बात कही। झांसे में आकर उसने ठग के मोबाइल में करीब 12 हजार रुपए डाल दिए। लेकिन उसने कोई काम नहीं दिलवाया। बाद में अपने पैसे मांगने के लिए फोन करने पर अब युवक फोन नहीं उठा रहा है। एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...