बस्ती, नवम्बर 14 -- बस्ती। परसरामपुर पुलिस ने भी नौकरी के नाम पर फ्राड के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के नरायनपुर निवासी शशि कुमार कन्नौजिया ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उन्हें व अन्य लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपितों ने पैसा ले लिया। साथ ही कूटरचित पत्र भी दे दिया। बाद में जानकारी हुई कि पत्र फर्जी है और नौकरी नहीं लग सकी। जब पैसा वापस मांगा तो जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। थानाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि परसरामपुर के सेवरा पट्टी निवासी अत्रिदेव पांडेय और कप्तानगंज थानाक्षेत्र के महुआरी निवासी अश्वनी कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...