मऊ, अगस्त 26 -- मऊ। जिले में तीन युवकों से नौकरी के नाम पर 3.8 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवकों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित युवक शैलेश चौहान ने बताया कि उन्होंने आर्मी में क्लर्क की नौकरी के लिए मसरूर खान को 1.95 लाख रुपए दिए। वाराणसी में यह लेन-देन हुआ। आरोपियों ने उन्हें एक ज्वाइनिंग लेटर भी दिया और नौकरी पर ले जाने का वादा किया। जब पीड़ित आरोपी के घर गए तो वह फरार मिले। बाद में ऑफर लेटर की जांच में पता चला कि वह फर्जी था। इसी तरह त्रिनेत्र चौहान को बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर बनाने के नाम पर 80 हजार रुपए और सुनील चौहान से 1.05 लाख रुपये ठगे गए। तीनों पीड़ित युवक थाना घोसी कोतवाली क्षेत्र के भटौली वैश्य गांव के रहने वाले हैं। आरोपी मसरूर खान नदवा खास का निवास...