बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- पहासू के मोहल्ला बोहरान निवासी प्रेमपाल पुत्र बहोरी लाल ने कमौना निवासी इब्बन खां पुत्र अली शेर खां पर नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कारवाही की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी इब्बन खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि उसके बेटे ने पॉलीटेक्निक का डिप्लोमा किया है तथा काफी समय से वह बेरोजगार है। इब्बन खां ने मेरे बेटे राजकुमार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके एवज में उसने तीन लाख रुपये की मांग की।आर्थिक तंगी के बावजूद पीड़ित ने कर्ज और उधार लेकर 80,000 रुपये नकद और 69,500 रुपये इब्बन खां के बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए लंबे समय तक नौकरी न लगने पर जब पीड़ित प्रेमपाल ने अपने रुपये वापस मांगे, तो...