समस्तीपुर, अगस्त 1 -- चकमेहसी। चकमेहसी पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने व पैसा वापस मांगने पर जान से मारने मामले के एक महिला आरोपी को भागलपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला सोफिया खान भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज पुराना टोला निवासी स्व. कैसर खान की पुत्री है। वह फिलहाल केविके परसौनी मोतिहारी में कार्यरत है। पुलिस के अनुसार चकमेहसी थाना क्षेत्र के सिमरी गोपाल निवासी अखिलेश कुमार ने बीते मई माह में थाना में आवेदन देकर गिरफ्तार महिला आरोपी व उसके एक सहयोगी पर नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया था। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया था कि आवेदक पूसा विश्वविद्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत थे। इस दौरान उनके पुत्र दीपक का आना जाना कार्यालय होता था। इसी दौरान आरोपी महिला को पता चला कि उनका पुत्र दीपक, बेटी अंजलि और पुत्र ...