गढ़वा, सितम्बर 25 -- भवनाथपुर। नौकरी के नाम पर पैसा ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। केतार थानांतर्गत ताली गांव निवासी भुक्तभोगी राम राज गुप्ता ने भवनाथपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। राम राज ने बताया कि भवनाथपुर निवासी प्रेमचंद्र प्रसाद गुप्ता ने नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे दो लाख रुपये लिए। प्रेमचंद की ओर से उसे रांची बुलाकर फर्जी साक्षात्कार लिया गया। बताया गया कि दो दिन बाद रिजल्ट आएगा। रिजल्ट दो दिन बाद फोन पर बता दिया जाएगा। दो दिन बाद बताया गया कि आपका चयन हुआ है। दो लाख रुपये लेकर आइए और अपना ज्वाइनिंग लेटर ले जाएं। उसके बाद उससे रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दिया। राजकीय मध्य विद्यालय ताली में योगदान करने के लिए यह नियुक्ति पत्र था। जब स्कूल में पहुंच कर प्रधानाध्यापक से बात कर नियुक्ति पत्र दिखाया तो बताया गय...