प्रयागराज, सितम्बर 19 -- तिलकनगर अल्लापुर की तुषा त्रिपाठी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नौकरी के नाम पर ठगी कर ली गई। दो किश्तों ने 50 हजार लेने के बाद भी नौकरी मिली और न ही रुपये वापस किए गए। साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत करने पर 20 हजार रुपये खाते में होल्ड हो गया। जार्जटाउन पुलिस तहरीर के आधार पर साइबर ठगी की एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...