लखनऊ, जून 19 -- नोएडा के विशेष ध्यानार्थ - एआरओ के पद पर नौकरी लगवाने का दिया था भरोसा लखनऊ, संवाददाता लोकभवन में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति कराने का झांसा देकर 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोपित प्रमुख सचिव गृह का सहायक होने का दावा करता है। यही बात पीड़ित को भी बताई, जिसके चलते युवक ने भतीजे और दोस्त के भाई की नौकरी लगवाने के लिए रुपये दिए थे। पीड़ित ने एसीपी हजरतगंज से शिकायत की थी। जिनके निर्देश पर मुकदमा दर्ज हुआ। जून 2023 में दारुलशफा में सत्येंद्र कश्यप की मुलाकात नीरज कुमार सिंह से हुई थी। नीरज ने बताया कि वह प्रमुख सचिव गृह का निजी सहायक है। अधिकारियों से भी गहरी पैठ है। कोई परिचित हो जिसे नौकरी चाहिए, तो बता देना। दोनों के बीच अक्सर बात होती थी। जनवरी 2024 में नीरज ने बताया कि एआरओ पद पर नियुक्ति होनी है। अगर को...