सीतापुर, अक्टूबर 13 -- तंबौर। तंबौर के सीहपुर निवासी दो युवकों को आरोपी ने रुपये लेकर चित्रकूट में काम दिलाने का झांसा दिया। चित्रकूट पहुंचने पर काम भी नहीं मिला। रुपये वापस लौटाने के नाम पर आरोपी झूठे मुकदमें में जेल भेजवाने की धमकी दे रहे हैं। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित ने तंबौर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सीहपुर निवासी विशंभर और बैजनाथ ने बताया कि उनके बेटों को गांव के ही राहुल और रामनरेश ने चित्रकूट में काम दिलवाने का भरोसा दिलाया था। दोनों ने काम दिलवाने के बदले रुपये भी ले लिए। रुपये देने के बाद भी बेटों को काम नहीं मिला। रुपये वापस लौटाने के नाम पर आरोपी धमकाने लगे। विरोध पर आरोपी झूठे मुकदमें में फंसा कर जेल भेजवाने की धमकी दे रहे हैं। इंस्पेक्टर तंबौर के मुताबिक आरोपी राहुल और रामनरेश के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।...