कन्नौज, जून 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के एक मोहल्ले की महिला ने बताया कि उसकी पुत्री को एक युवक नौकरी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुत्री घर में रखी नकदी और जेवरात भी अपने साथ ले गई। जब उसने आरोपी के परिजनों से शिकायत की, तो उन लोगों ने उसे गालीगलौज कर जानमाल की धमकी दी। नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली पीडि़ता ने बताया कि मोहल्ला रामनगर निवासी बॉबी का उसके घर आना-जाना था। वह उसकी पुत्री को दिल्ली में नौकरी लगवाने का झांसा देकर अकसर बात करता था। कुछ दिन पूर्व वह युवक अपनी मां के साथ घर आया और उसकी पुत्री को दिल्ली चलने के लिए कहा। तब उसने दिल्ली भेजने से मना कर दिया। 25 मई को वह अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। बेटी घर पर अकेली थी, तभी रात लगभग 10 बजे बॉबी अपने परिवार के सहयोग से उसकी पुत्री को अपने सा...