बांदा, दिसम्बर 10 -- बांदा। संवाददाता शिक्षित बेरोजगार दो युवकों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर युवक ने 15 लाख रुपये ऐंठ लिए। फर्जी नियुक्ति लेकर युवक नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे तो खुलासा हुआ। युवक से रुपये वापस मांगे तो धमकी दी। शहर के जवाहर नगर मोहल्ला निवासी जितेंद्र कुमार व यहीं के हीरू ने मटौंध थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि अछरौड़ गांव निवासी विनोद कुमार ने फरवरी में मुलाकात की। बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में उसकी अच्छी पकड़ है। वह दोनों को इंटर कॉलेजों में लिपिक पद पर नियुक्त करा देगा। विनोद ने दोनों से नौकरी के नाम पर 15 लाख रुपये ले लिए। उसने जितेंद्र व हीरू को सितंबर में नियुक्त पत्र दिए। कहा कि जीआईसी बांदा व चित्रकूट में ज्वाइन कर सकते हैं। उसके बताए अनुसार दोनों संबंधित कॉलेज गए तो वहां पता चला कि यहां क...