लखनऊ, जून 22 -- लखनऊ, संवाददाता कृष्णानगर कोतवाली में युवक ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने निजी कम्पनी में नियुक्ति कराने का झांसा दिया था। राजाजीपुरम निवासी अश्वनी कुमार की पत्नी प्रीति सिंह नौकरी का प्रयास कर रही थी। इस बीच प्रीति को सोशल मीडिया से आशीष ध्यानी के बारे में पता चला। आरोपित ने प्रीति को बताया कि जस्ट डॉयल कम्पनी में भर्तियां होनी है। रुपये खर्च करने पर नौकरी मिल जाएगी। इसके बाद आरोपित ने प्रीति से टुकड़ों में करीब तीन लाख रुपये लिए। फिर कृष्णानगर स्थित हिल्टन होटल में बुलाया। रुपये लेने के कई दिन गुजरने के बाद भी नौकरी नहीं लगी। पूछताछ करने पर आशीष ध्यानी टाल मटोल करने लगा। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि अश्वनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।...