फरीदाबाद, सितम्बर 13 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक युवक से करीब एक लाख 59 हजार रुपये ठग लिए। आरोपी ने पीड़ित को यूरोप के देशों में अच्छी नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। साथ ही उनके पास फर्जी ऑफर लेकर के साथ वीजा भी भेजा था। पुलिस के अनुसार पीड़ित ओल्ड फरीदाबाद के बाबा नगर में परिवा के साथ रहते हैं। उन्होंने बीसीए किया है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि बीते दिन उन्होंने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा। उसमें विदेश में नौकरी लगवाने की बातें लिखी थी। साथ ही उसमें मोबाइल नंबर भी अंकित था। पीड़ित का कहना है कि उन्हें विदेश में नौकरी करने की इच्छा है। ऐसे में उन्होंने विज्ञापन में अंकित मोबाइल नंबर पर कॉल की। कॉल रीसिव करने वाला व्यक्ति अपना नाम रहमान चौधरी बताया। साथ ही कहा कि...