लखनऊ, फरवरी 15 -- लखनऊ। सिंचाईं विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मी के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर युवक से एक लाख 70 हजार की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित ने पारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। मानकनगर तेजीखेड़ा निवासी अलखराम की पहचान अकबर खान से थी। नौकरी की तलाश कर रहे अलखराम से आरोपित ने बताया कि सिंचाईं विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर भर्तियां निकली हैं। आरोपित ने एक लाख 70 हजार रुपये लिए। इसके बाद भी नौकरी नहीं लगी। तकादा करने पर आरोपित ने चेक दिए थे। जो बाउंस हो गए। अकबर खान की टाल मटोल से परेशान होकर पीड़ित ने पारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...