नोएडा, सितम्बर 26 -- नोएडा। नौकरी कर घर लौट रहे युवक और उसके साथी को रास्ते में घेरकर चार लोगों ने पीट दिया। घायलों के सिर और पैर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट आईं। इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर सेक्टर-113 थाने में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। थानाक्षेत्र स्थित उन्नति विहार निवासी सुमित फैक्टरी कार्यालय में नौकरी करते हैं। बुधवार शाम को फैक्टरी से काम समाप्त कर जब वह घर आ रहा था। रास्ते में गौरव मिल गया। उसने सुमित को गाली देनी शुरू कर दी। विरोध करने पर गौरव ने सुमित को पीटा और अपने अन्य साथियों कुलदीप, प्रदीप और दीपक को भी मौके पर बुला लिया। झगड़ा होता देख सुमित को बचाने के लिए उसका दोस्त गोलू आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। हमले में सुमित के सिर, हाथ व पैर में चोट आई है। सुमित ने जैसे ही पुलिस को कॉल की त...