प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- लालगंज। इलाके के जलेशरगंज निवासी पवन कुमार विश्वास ने बाजार की ही रहने वाली महिला के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि जलेशरगंज बाजार की रहने वाली महिला घर का काम करती थी। 29 व 30 जुलाई के साथ 4 सितंबर को घर के लोग बाहर गए थे। घर में नौकरानी को ही देखरेख के लिए छोड़ दिया था। 12 सितंबर को जब पीड़ित की पत्नी शिखा को अपने जेवर और 50 हजार नकदी आलमारी में नहीं दिखे तो वह परेशान हो गई। इसके बाद बहू संगीता से अपने जेवर देखने के बारे में कहा। बहू ने देखा तो उसके भी जेवर नहीं मिले। इस पर घर में काम करने वाली नौकरानी पर जेवर चोरी करने की आशंका जताई। मामले में पवन विश्वास ने नौकरानी पर जेवर चोरी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...