बरेली, नवम्बर 10 -- घर में हुई चोरी का खुलासा कर पुलिस ने नौकरानी को जेल भेजा है। उसके कब्जे से चोरी किए गए जेवरात भी बरामद किए हैं। डीडीपुरम निवासी अनमोल गुप्ता के घर से सात नवंबर को कुछ जेवर चोरी हो गए। इसमें उन्होंने अपनी नौकरानी सुभाषनगर के गांव करेली में रहने वाली आरती पर शक जताते हुए शनिवार को थाना बारादरी में शिकायत की तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरती को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना स्वीकार कर ली। उसके कब्जे से चोरी किए जेवरात भी बरामद हुए हैं, जो वह बेचने जा रही थी। बारादरी पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...