जमुई, अगस्त 25 -- खैरा, निज संवाददाता अरुणमाबांक पंचायत के नौआटाँड, करकट्टी, बाराटाँड गांव में पिछड़ी जाति के ग्रामीण कई सदी से निवास कर रहे हैं । प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी उक्त तीनों टोले की बरसात आते ही नारकीय की स्थिति बन जाती है और इस वर्ष भी यही हुआ। ग्रामीणों के घर के आगे और सभी गलियों व सड़कों की स्थिति आदमी क्या पालतू पशुओं के चलने लायक भी नहीं है। गांव के बयो वृद्ध समाज सेवी रामेश्वर ठाकुर कहते हैं कि यहां के निवासी 5 पुस्त इस गांव में रह रहे हैं। उक्त तीनों टोलों की आबादी लगभग 2000 से भी अधिक है। देश ने अभी 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है सरकार बड़े-बड़े सड़क पुल ग्रामीण पथ नई-नई योजनाओं का निर्माण कर रही है। गांव के विकास में सरकार पैसे को पानी की तरह बहा रही है लेकिन नौआ टाँड गांव तक आने के लिए पगडंडी नुमा सड़क है जिसका अभी तक उद्ध...