मुजफ्फर नगर, जनवरी 9 -- नो हेलमेट- नो हाइवे अभियान में पुलिस रविवार तक दोपहिया वाहन चालकों को जागरुक करेगी। सोमवार से नियम का पालन नही करने वाले दोपहिया वाहन चालकों पर पुलिस का शिंकजा कसेगा। पुलिस सख्ती के साथ एक तरफ दोपहिया वाहन चालकों का चालान करेगी, वही उन्हे हाइवे पर जाने नही दिया जाएगा। शुक्रवार को जनपद के सभी थाना प्रभारियों ने अपने अपने थाना क्षेत्र में फैक्ट्री मालिकों से मिटिंग कर सहयोग की अपील की। हादसों में मृत्युदर को कम करने के लिए जनपद पुलिस ने नो हेलमेट- नो हाइवे का अभियान चलाया है। पुलिस हादसों में होने वाली मौतों का कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में फैक्ट्री मालिकों से मिटिंग कर सहयोग की अपील करने के निर्देश दिए है। फै...