कौशाम्बी, सितम्बर 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार जिलेभर में परिवहन विभाग की ओर से एक सितम्बर से नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान चलाया जा रहा है। 17 दिन के अभियान में एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल व पीटीओ डॉ. संतोष कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से 641 वाहनों का चालान किया गया। बता दें कि पहले नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान की शुरुआत आरटीओ प्रयागराज मंडल संजीव गुप्ता ने जीटी रोड पर बगैर हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों को फूल देकर किया था। पहले दिन एआरटीओ व पीटीओ ने भी बगैर हेलमेट के चलने वाले वाहन चालकों को फूल देते हुए हेलमेट लगाकर चलने के लिए प्रेरित किया था। दूसरे दिन से अधिकारी द्वय ने अभियान को तेज करते हुए बगैर हेलमेट के चलने वालों का चालान शुरू किया। अभियान के 17 दिन में कुल 641 दोपहिया वाहनों का चालान किया गया। एआरटीओ ता...