बागपत, सितम्बर 2 -- जनपद में सोमवार से नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान शुरू हो गया। एआरटीओ और ट्रेफिक पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर दुपहिया वाहन चालकों को जागरूक किया। पेट्रोल पंप संचालकों को दुपहिया वाहन चालकों को बगैर हेलमेट लगाए फ्यूल न देने के निर्देश दिए। वहीं, अभियान का पहला दिन बेअसर रहा। पेट्रोल पंपों पर दुपहिया वाहन चालकों को बगैर हेलमेट लगाए ही फ्यूल दिया गया। शासन के निर्देश पर सोमवार से जिले में नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान शुरू हो गया, जो 30 सितंबर तक चलेगा। शासन से निर्देश मिलते ही एआरटीओ राघवेंद्र सिंह और टीआई सतेंद्र सिंह ने पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने आए दोपहिया वाहन चालकों को जागरूक किया और पेट्रोल पंप संचालकों को भी अभियान के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। सहायक संभागीय पर...