मेरठ, सितम्बर 6 -- मेरठ। एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि नो हेलमेट - नो फ्यूल अभियान के तहत एक सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक 920 वाहन चालकों के चालान किए। गलत पार्किंग, नो पार्किंग और गलत दिशा में वाहन दौड़ाने, दो पहिया वाहन पर तीन यात्री बैठाने के संबंध में 312 चालान किए गए। इसके अलावा दिल्ली रौड पर जाम से मुक्ति के लिए लगातार अभियान चलाया गया। इसके लिए घंटाघर से लेकर रेलवे रोड चौराहे और यहां से फुटबॉल चौक तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। बताया कि अब अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...