बुलंदशहर, जनवरी 28 -- जनपद समेत प्रदेशभर में 26 जनवरी से पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान शुरू हो गया है। सड़क सुरक्षा को बढ़ाने और दुर्घटनाओं में हो रही मौतों को कम करने के लिए इसकी शुरुआत की गई है, लेकिन इसका पूरी तरह पालन नहीं किया जा रहा है। सोमवार को दूसरे दिन भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया गया। हिन्दुस्तान टीम की पड़ताल में कुछ पंप पर बैनर लगे हुए तो मिले, लेकिन बिना हेलमेट पेट्रोल दिया जा रहा था। सड़क सुरक्षा में सुधार और हादसा में बढ़ रहे मौत के आंकड़े कम करने के लिए नो हेलमेट, नो पेट्रोल का नियम लागू किया गया है। इसके तहत पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के आने वाले दोपहिया वाहन स्वामियों को पेट्रोल नहीं देने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सके। इसके लिए पेट्रोल पंपों पर जागरूकता बो...