वाराणसी, फरवरी 11 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। 'नो हेलमेट-नो फ्यूल की हकीकत जांचने के लिए मंगलवार रात परिवहन विभाग के अफसर सड़क पर उतरे। आरटीओ (प्रवर्तन) मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चला। इस दौरान नेशनल हाईवे समेत अन्य स्थानों के पेट्रोल पम्पों पर बिना हेलमेट के ईंधन भरा रहे 62 दोपहिया वाहनों का चालान किया गया। पम्प संचालकों को चेतावनी भी दी गई। एआरटीओ (प्रवर्तन) श्यामलाल ने बताया कि यह अभियान लगातार चलेगा। अभियान में एआरटीओ (प्रवर्तन) सुधांशु रंजन, यात्रीकर अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह, राजकुमार और अखिलेश पांडेय शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...