वाराणसी, फरवरी 8 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। 'नो हेलमेट-नो पेट्रोल के आदेश का क्रियान्वयन कराने परिवहन विभाग के अफसर शुक्रवार को पेट्रोल पम्पों पर पहुंचे। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) श्यामलाल ने वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरहुआ से बाबतपुर के बीच स्थित आधा दर्जन पेट्रोल पम्पों पर जांच की। इस दौरान बिना हेलमेट पहने पेट्रोल भरा रहे 30 वाहनों का चालान किया गया। पेट्रोल पम्प संचालकों को सख्त हिदायत दी गई कि वे बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को कतई पेट्रोल न दें। दरअसल, जिले में 26 जनवरी से 'नो हेलमेट-नो पेट्रोल का आदेश लागू हो गया है। इसमें दोपहिया चालक और पीछे बैठे व्यक्ति को हेलमेट लगाना जरूरी है लेकिन देखने में आया कि बिना हेलमेट पहले दोपहिया वाहन चालक धड़ल्ले से पेट्रोल भरा रहे हैं। इसपर परिवहन विभाग के अफसरों...