नोएडा, सितम्बर 1 -- पुलिस और परिवहन विभाग पेट्रोल पंपों की निगरानी करेंगे बिना हेलमेट किसी भी व्यक्ति को ईंधन नहीं दिया जाएगा नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के पेट्रोल पंपों की जिला प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग की टीम निगरानी करेगी। नो हेलमेट, नो फ्यूल के तहत यह विशेष अभियान 30 सितंबर तक चलेगा । इसमें पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट किसी भी व्यक्ति को ईंधन नहीं दिया जाएगा। एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे ने कहा कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशों के क्रम में जिला सड़क सुरक्षा समिति इस पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट आए किसी भी व्यक्ति को ईंधन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। यदि कोई पेट्रोल पंप कर्मी पेट्रोल देने की कोशिश करता है तो नियमानुसार ...