शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने सख्त कदम उठाते हुए "नो हेलमेट, नो फ्यूल" विशेष अभियान लागू करने के आदेश जारी किए हैं। इस अभियान के तहत अब 17 जनवरी 2026 तक बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। डीएम के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरे सक्रिय रखें और बिना हेलमेट वाहन चालकों को ईंधन न दें। प्रशासन का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों को हेलमेट पहनने की आदत के प्रति जागरूक करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...