मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- विंध्याचल। मां विंध्यावासिनी धाम में नो व्हीकल जोन में बाइक की कतार देखने को मिल रही है। पुलिस इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। जबकि एक दिन पूर्व ही तीन स्थानों पर नो व्हीकल जोन घोषित किया गया था। मां विंध्यवासिनी मंदिर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर अवैध रूप से खड़ी मोटरसाइकिल के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विंध्याचल थाना कोतवाली रोड से गेट नंबर 3 सीढ़ी तक और गेट नंबर 2 न्यू वीआईपी रोड पर मोटरसाइकिल खड़ी होने से यातायात बाधित हो रहा है। साथ ही मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय निवासी भाष्कर भट्ट, श्यामू गुप्ता और गोलू माली ने बताया कि मंदिर जाने वाले मार्ग पर दुपहिया वाहनों की लंबी कतार लगने से श्रद्धालुओं को पैदल चलने में भी दिक्कत होती है। उन्होंने प्रशासन से मांग क...