उरई, अप्रैल 29 -- उरई। नो वेंडिंग जोन में हाथ ठिलिया आदि खड़ा कर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ नगर पालिका ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पालिका के कर अधीक्षक की टीम ने जिला परिषद रोड पर अभियान चलाकर कार्रवाई की है। अभियान के दौरान करीब आधा सैकड़ा हाथ ठिलिया विक्रेताओं को वहां से हटाया गया और यह कहते हुए चेतावनी दी है कि यह नो वेडिंग जोन है। यहां पर दोबारा नजर आए तो जुर्माना वसूलकर कार्रवाई की जाएगी। ईओ रामअचल कुरील ने बताया कि शहर में तमाम स्थानों को नो वेडिंग जोन में शामिल किया गया है। कई बार हाथ ठिलिया विक्रेताओं को वहां खड़ा न होने की चेतावनी दी गई। सोमवार को सिटी मजिस्टे्रट राजेश कुमार के निर्देश पर कर अधीक्षक गनेश प्रसाद की टीम में आरआई धर्मेंद्र सिंह, कामता, मनोज, विजय, मगन आदि के साथ जिला परिषद रोड पर अभि...