बस्ती, जनवरी 30 -- बस्ती। आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 में श्रमिकों रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ब्लाक सभागार बहादुरपुर में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से श्रमिकों के लिए 44 करोड़ का प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्ताव स्वीकार किए गए। बैठक ब्लाक प्रमुख रामकुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि केके दूबे ने सभी जनप्रतिनिधियों से एसआईआर के साथ-साथ पंचायत चुनाव के लिए बन रही मतदाता सूची को बिना भेदभाव दुरूस्त कराने को कहा। बीडीओ घीसम प्रसाद ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जाकारी दी। उन्होने बताया कि 59 आवास स्वीकृत हुए हैं जिनकी पहली किस्त उपलब्ध होते ही लाभार्थियों के खातों में भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...