चम्पावत, मई 29 -- नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए आज 30 मई को अभियान चलाया जाएगा। प्रशासनिक अफसरों की देखरेख में पुलिस, राजस्व और वन विभाग की टीम सीमा पर थपलियालखेड़ा के पास की करीब दो हेक्टेयर क्षेत्रमें किए गए कब्जे को हटाएगी। एसडीएम आकाश जोशी ने बताया कि यद्यपि नेपाल सीमा से लगे थपलियालखेड़ा के पास के नो मैंस लैंड पर कोई पक्का निर्माण नहीं किया गया है, लेकिन नेपाल के लोग नो मैंस लैंड पर खेती कर रहे हैं। इस इलाके में अनधिकृत रूप से करीब दो हेक्टेयर क्षेत्र में खेती की जा रही है। सीमा को विभाजित करने वाले पिलर नंबर आठ एवं नौ के पास ये क्षेत्र है। प्रशासन और एसएसबी पहले भी कई बार वहां के लोगों को नो मैंस लैंड में खेती या किसी अन्य तरह की गतिविधियों को नहीं करने देने की चेतावनी दे चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद गतिविधियों प...