मोतिहारी, जून 18 -- रक्सौल,एक संवाददाता।इंडो नेपाल बॉर्डर मीटिंग के बाद बॉर्डर के नो मेंस लैंड क्षेत्र से अतक्रिमण हटाने की करवाई शुरू की गई है। इस क्रम में बारा जिला के वश्रिामपुर गांव पालिका वार्ड1 घोड़ासहन से झुग्गी झोपड़ी सहित अस्थाई संरचना को बल पूर्वक हटाया गया।इस अभियान में नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के बीओपी बरेनिया ,एफओबी छतवां,मटियरवा पोस्ट के जवानों की सक्रियता रही।फोर्स के डीएसपी खूम बहादुर केसी ने बताया कि पूर्व में नोटिस होने के बावजूद अतक्रिमण नहीं हटाया जा रहा था,जिसके बाद अभियान शुरू किया गया।स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह करवाई हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...