मधुबनी, मई 7 -- लौकही,निज संवाददाता। भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए सिंदूर ऑपरेशन के बाद इंडो- नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने चौकसी बढ़ा दी है। बुधवार को अहले सुबह से ही लौकही एवं खुटौना प्रखंड की सीमा से लगे ललमनियां, लौकहा, बलुआ, अरनामा, थरूआही, नारी, करियौत, अंधरामठ,नेउर बोर्डर पर एसएसबी जवानों ने गश्ती बढ़ा दी। इतना ही नहीं चेक पोस्ट के अलावा नेपाल -भारत के नो मेंस लैंड पर भी पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। सीमा पर तैनात एस एस बी के जवान बिना भौतिक सत्यापन और पहचान के किसी को भी भारतीय क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। गुजरने वाले हर लोगों तथा उसके सामानों की गहन जांच की जा रही है । सीमा क्षेत्र में अवस्थित पुलिस थाना भी अलर्ट मोड में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...