लखनऊ, जून 11 -- लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और माइको लैव मेकर्स ऑफ डोलो के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गई। आईएमए भवन रीवर बैंक कालोनी के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएमए लखनऊ के सचिव डा. संजय सक्सेना ने प्लास्टिक प्रदूषण के खतरों को उजागर करते हुए आम लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक किया। आयोजन का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को कम करना और विकल्पों को अपनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष डा. पीके गुप्ता, सचिव डा. पियाली भट्टाचार्य, पूर्व अध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह, एचबीआई सचिव डॉ. प्रांजल अग्रवाल ने पौधारोपण किया। कार्यक्रम में मेकर्स लैब के जोनल मैनेजर अबरार हुसैन जाफरी, रीजनल मैनेजर सैयद शबीब जाफरी भी मौजूद रहे।

हिंद...