कन्नौज, दिसम्बर 12 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। पार्किंग ठेकेदार अपनी मनमानी के तहत रेलवे स्टेशन पर नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करा कर नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं। विरोध करने पर ठेकेदार के कर्मी लोगों से अभद्रता कर रहे हैं। मामले की शिकायत रेल अधिकारियों से की गई है। रेल एडीआरएम को अजय दीक्षित, अभिषेक कुमार, विपिन कुमार, रविंद्र श्रीवास्तव, वरुण मिश्रा आदि ने भेजे गए शिकायती पत्र में कहा है कि रेलवे पार्किंग ठेकेदार के कर्मी नो पार्किंग में ऑटो, टेंपो व ई रिक्शा लगवाते हैं। और अवैध वसूली की जाती है। किसी भी आम नागरिक को प्रतीक्षालय तक नहीं जाने दिया जाता है। रेलवे पार्किंग ठेकेदार द्वारा कोई रेट लिस्ट व नियमावली नहीं लगाई हुई है। ठेकेदार के लोग नशे में यात्रियों से अभद्रता करते हैं। नागरिकों ने शिकायती पत्र में पार्किंग ठेकेदार के विरुद्ध...