रामगढ़, अगस्त 7 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। लगातार करीब डेढ़ माह से हो रही बारिश से लोगों को पिछले 4-5 दिनों से छुटकारा मिला है। बारिश के बंद होते ही जिले के तापमान में भी बदलाव हुई है। इस बेतहासा गर्मी और उमस के कारण अब अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। लेकिन बढ़ते गर्मी के कारण अस्पतालों में सर्दी-खांसी, वायरल फीवर और एलर्जी से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बुधवार को सदर अस्पताल में पहुंचे करीब 375 मरीजों में करीब 50 से ज्यादा मरीज सिर्फ सर्दी-खांसी और वायरल बुखार के पहुंचे थे। वहीं एक दिन पहले मंगलवार को करीब 360 मरीज इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे। उसमें से करीब 70 मरीज सिर्फ सर्दी खांसी और वायरल फीवर के मरीज थे। इधर बढ़ती गर्मी और उमस के कारण अस्पतालों में बढ़े मरीजों की जानकारी के लिए बुधवार को दैनिक अखबार हिंदुस्तान...