जहानाबाद, मई 12 -- किंजर, एक संवाददाता। पुलिस उपाधीक्षक कृति कमल के नेतृत्व में रविवार की रात्रि किंजर पुलिस के द्वारा किंजर थाना मोड़ के समीप चेक पोस्ट पर 13 मालवाहक ट्रक एवं दो मोटरसाइकिल से 67000 नो एंट्री जुर्माना के रूप में वसूले गए। लग्जरी वाहनों को भी चेक पोस्ट पर रोक कर सघन जांच की गई। इस संबंध में किंजर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बतलाया कि किंजर पुनपुन नदी पुल क्षतिग्रस्त को लेकर अरवल जिला प्रशासन एवं पुल निगम द्वारा नो एंट्री लगा दी गई है। इसके बावजूद भी बड़े-बड़े हाईवा नो एंट्री जोन में घूस गये। जिसमें तेरह ट्रकों से जुर्माने के रूप में 67000 की राशि वसूली गई। वही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर भी नजर रखी गई। दो पहिया वाहनों को भी रोको टोको अभियान के तहत जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...