नैनीताल, मार्च 6 -- नैनीताल। नो एंट्री में टेंपो ट्रैवलर ले जाने पर पुलिस ने मध्यप्रदेश से नैनीताल पहुंचे पर्यटक वाहन के चालक का चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार, ग्वालियर निवासी विनीत सिंह पर्यटकों को लेकर टेंपो ट्रैवलर से नैनीताल पहुंचे। जब वाहन ने नो एंट्री क्षेत्र में प्रवेश किया, तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका। पुलिस ने पीछा कर उसे रोककर उसका चालान कर दिया। एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ नो एंट्री में वाहन लाने पर कार्रवाई की गई है और टेंपो ट्रैवलर को भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...