बांका, जून 3 -- बौंसी, निज संवाददाता। बौसी पुलिस ने सोमवार को डैम रोड में नो एंट्री में घुसे एक ट्रक को जब्त कर जुर्माना लगाया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि बाजार के डैम रोड में नो एंट्री लगाने के लिए संयुक्त आदेश निकाला गया था। जिसके बाद जनवरी माह से ही डैम रोड में हनुमान मंदिर से अचारज तक सुबह के 8 बजे से रात्रि के 8 बजे तक भारी वाहनों पर आने जाने पर नो एंट्री लगा दी गयी थी। सोमवार को नो एंट्री में घुसे एक ट्रक से बौंसी पुलिस के द्वारा 5 हजार जुर्माना वसूला गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नो एंट्री का जो वाहन चालक पालन नहीं करेंगे उनसे सख्ती बरतते हुए उन पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...