देवरिया, अक्टूबर 10 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस की लापरवाही के कारण नगर में आए दिन जाम लग रहा है। जिसकी बानगी गुरुवार को देखने को मिली। नो इंट्री में एक बार फिर ट्रक मुख्य चौक पर आ गया, इसके कारण जाम की समस्या पैदा हो गई। जाम लगने से लोग डेढ़ घन्टा तक हलकान रहे। मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस भी 30 मिनट तक जाम में फंसी रही। नगर में सुबह नौ बजे से लेकर रात के नौ बजे तक नो इंट्री लागू है। तीनों बाइपास पर इसको लेकर बोर्ड भी लगे है। जिस पर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित होने की बात लिखी गई है। लेकिन पुलिस की लापरवाही के कारण रोज कोई न कोई ट्रक चालक बाजार में घुस जाते हैं। गुरुवार को साढ़े ग्यारह बजे मेन रोड रुद्रपुर से आ रहा सब्जी से लदा ट्रक मुख्य चौक के रास्ते गुजरने लगा। इससे मुख्य चौक पर जाम लग गया। जाम लगने से थाना रोड, मेन रोड, पैना र...