किशनगंज, मई 31 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। बहादुरगंज को सड़क जाम से मुक्ति दिलाने का हर तरह का पहल कारगर साबित नहीं होने के बाद विगत जनवरी माह में भारी वाहनों का सुबह से शाम तक नो इंट्री सिस्टम बहाल होने से सड़क जाम से जुड़ी समस्या में व्यापक सुधार दिख रहा था और लोग राहत महशुस कर रहे थे। जानकारी के अनुसार विगत लगभग दो माह से नो इंट्री सिस्टम फेल पड़े रहने से नो इंट्री सिस्टम सवालों के घेरे में आ गया है। स्थानीय नगर वासियों के अनुसार झांसी रानी चौक एवं कालेज चौक पर स्थापित नो इंट्री बैरियर पर लाखों का खर्च के बावजुद नो इंट्री सिस्टम सरजमीन पर नाकाम साबित हो रहा है जिस गर्मजोशी के साथ विगत जनवरी माह में भारी वाहनों का सुबह से लेकर शाम तक नो इंट्री सिस्टम बहाल कर झांसी रानी चौक एवं कालेज चौक में नो इंट्री बैरियर स्थापित किया गया था नो इंट्री सि...