गिरडीह, मार्च 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। माहे रमजान और ईद के खरीददारों से शहर की रौनक बढ़ी हुई है। इस कारण सड़कें भी जाम से घिर रही है। ऊपर से भारी वाहनों का प्रवेश भी शहर की सड़कों पर रात नौ बजे से होने लगता है। इस संदर्भ में शहर के स्टेशन रोड निवासी नौशाद अहमद चांद ने मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सदर को पत्र देकर नो इंट्री का समय रात 11 बजे तक करने की वकालत की है। कहा कि माहे रमजान और ईद को लेकर खरीददारी बढ़ गई है। इस वजह से मौलाना आजाद चौक तक काफी भीड़ होती है। वहीं रात नौ बजे से भारी वाहन का प्रवेश इस ओर होने लगता है। जिससे हादसा और विधि व्यवस्था की संभावना उत्पन्न हो सकती है। लिहाजा भारी वाहनों का प्रवेश बड़ा चौक से बस स्टैंड रोड होते हुए किया जाए, या फिर इस ओर नो इंट्री का समय रात 11 बजे तक बढ़ाई जाए। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को दुर...