भागलपुर, जुलाई 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बीएन कॉलेज ग्राउंड में केपीएल सीजन-8 में मंगलवार को स्लेयर्स और नोवा नाइट्स के बीच मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर स्लेयर्स की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। नोवा नाइट्स की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 187 रनों का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी में तनवीर ने 48 रन, मिंटू ने 36 रन और सौरव ने 30 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में स्लेयर्स की ओर से दीपक और शेखर ने दो-दो विकेट जबकि अमित और अहमर ने एक-एक विकेट लिया। 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्लेयर्स की खराब शुरुआत रही, लेकिन मध्यम क्रम के बल्लेबाजी में इमरान के 50 रन, दीपक के 37 और शेखर आनंद के 35 रनों के बदौलत 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी। यह मैच नोवा नाइट्स ने स्लेयर्स को 23 रनों से हरा द...