चाईबासा, सितम्बर 14 -- नोवामुंडी, संवाददाता वनोवामुंडी पुराने प्रखंड कार्यालय प्रांगण में शनिवार को किरीबुरू नियोजनालय की ओर से श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के तहत बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिये रोजगार मेला का आयोजन किया गया।रोजगार मेले में कुल छह सौ बेरोजगारों ने रोजगार से जुड़ने के लिये अपना नाम पंजीकृत कराया।नियोजनालय के अधिकारियों ने रोजगार मेले के माध्यम से पंजीकृत किये उम्मीदवारों की प्रमाण पत्र जांच के दौरान 351 प्रमाण पत्रों का चयन किया।चयन किये गये प्रमाण पत्रों में से 20 लोगों को रोजगार से जुड़ने के लिये नियुक्ति पत्र प्रदान किया।रोजगार मेला आयोजन कर रहे नियोजनालय के अधिकारियों से पूछताछ के दौरान बताया कि बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिये इसबार आरवीएस एजुकेशनल ट्रस्ट भिलाई जमशेदपुर कंपनी,कोल पीबीए कंस्ट्रक्शन प्...