चाईबासा, नवम्बर 6 -- नोवामुंडी,नोवामुंड। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जहां हिन्दू धर्मावलम्बियों ने बुधवार को सुबह लखनसाई के उड़िया तालाब,मुर्गा महादेव मंदिर,रामतीर्थ के बैतरणी नदी समेत अन्य जलाशयों में स्नान के बाद विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर गरीबों व असहायों को दान दिया। वहीं, दूसरी ओर गुरु श्री गुरु नानक देव जी की 556 वीं जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया। इस अवसर पर सिख समुदाय ने बुधवार जयंती को अरदास,भजन शबद कीर्तन के बाद मुख्य चौक में लंगर का आयोजन किया। इस दौरान वाहे गुरु,नानक नाम जहाज है जो चढ़े सो उतरे पार आदि भजनों व गीत का दौर चलता रहा। लंगर में लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया ।मौके पर पहुंचे नोवामुंडी कालेज के एनएससी इकाई के छात्र सदस्यों ने भी लंगर में पहुंच रहे लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया। लंगर कार्यक्रम में...