चाईबासा, जनवरी 28 -- नोवामुंडी, संवाददाता। जेटेया थाना क्षेत्र के लतार कुन्द्रीझोर फुटबाल मैदान में रविवार शाम को फुटबाल मैच देखकर घर लौटने के दौरान बड़ा कुन्द्रीझोर गांव के पास असंतुलित बाइक से गड्ढे में गिरकर सदन बोयपाई उर्फ फंटूश (37 वर्ष)की मौत हो गई है। देर शाम को आसपास मौजूद लोगों ने उसे जख्मी हालत में नोवामुंडी टीएमएच अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया था। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बड़ा कुन्द्रीझोर गांव का रहने वाला था। मृतक के छाती व सिर पर गंभीर चोट लगी थी। नोवामुंडी पुलिस ने सोमवार को सुबह थाने में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर नोवामुंडी टीएमएच अस्पताल के शीत गृह में रखे गये शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक सदन बोयपाई के छोटे भाई दीनबंधु बोयप...