मधुबनी, नवम्बर 20 -- मधुबनी। शहर के नोनिया टोल मोहल्ला में बीती रात एक विवाहिता की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है। सूचना पर दरभंगा जिले से मृतका के नैहर से परिजन पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। कोई बीमार रहने के कारण मौत होने की बात बता रहे हैं तो कोई संदिग्ध मौत होने की बात कह रहे हैं। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि घटना को लेकर थाना में कोई लिखित सूचना नहीं है। परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...