आरा, सितम्बर 26 -- पीरो, संवाद सूत्र। पुलिस ने हसन बाजार थाना क्षेत्र के नोनार गांव से चोरी गयी बाइक बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगाई से बरामद कर ली है। इस मामले में पुलिस ने संझौली थाना क्षेत्र के सुसाड़ी निवासी अजय चौधरी और बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगाई निवासी प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। हसन बाजार थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन पूछताछ के बाद पुलिस ने अजय चौधरी और प्रकाश कुमार को जेल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के सुसाड़ी निवासी अजय चौधरी हसन बाजार थाना क्षेत्र के नोनार में अपनी फुआ के यहां आता रहता था और रेकी करने के बाद नोनार निवासी गौतम कुमार की बाइक उड़ा ली। गौतम कुमार की शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की और सुसाड़ी के अजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के द...