गोरखपुर, मार्च 12 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद स्तरीय 'हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में पाली क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय शाहपुर में तैनात नोडल शिक्षक प्रदीप कुमार यादव को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। मंगलवार को जिला समन्वयक प्रशिक्षण नितिन कुमार पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेन्द्र कुमार सिंह और प्राचार्य अभिषेक कुमार पांडे ने प्रदीप के योगदान की सराहना करते हुए प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...