अमरोहा, जून 4 -- नोडल अधिकारी क्वैक्स डा़ शरद कुमार ने मंगलवार को एसडीएम संग शहर के आर्शीवाद अस्पताल को सील कर दिया। अस्पताल में भर्ती मरीज को नोडल अधिकारी ने एंबुलेंस से शहर सीएचसी में भर्ती कराया। नोडल अधिकारी ने बताया कि अस्पताल की मुख्यमंत्री पोर्टल पर अकबरपुर पट्टी निवासी अजय सिंह ने शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर अस्पताल को सील कर संचालक को नोटिस जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...